OLX se paise kaise kamaye -1 लाख रुपए महीना (2024)

इस लेख में हम OLX se paise kaise kamaye इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने की काफी तरीके देखने को मिलते हैं उन्हीं में से आज हम ओ Olx के बारे में बात करने वाले हैं Olx दुनिया में Second Hand Items को बेचने और खरीदने के लिए काम में लिया जाता है। क्या कभी आपने सोचा है कि Olx किस प्रकार से पैसे कमाने का मौका देता है।

आज के समय में Olx की मदद से काफी लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। यदि आप भी Olx से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है ।

Read More : Teen Patti से कैसे कमाए

क्योंकि इस लेख में हम ओ Olx kya hai, Olx से पैसे कैसे कमाए, और भी कई Topics है जिनके बारे में इस लेख में चर्चा करेंगे आइए चलते हैं अपने टॉपिक की ओर

Olx क्या है

Olx एक Second Hand online shopping platform है जिस पर आप second hand item’s को खरीद और बेच सकते हैं। अधिकतर लोग अपनी अनावश्यक चीजें अर्थात जिस चीज को उपयोग में नहीं ले रहे होते हैं। उन्हें Olx की मदद से अच्छे खासे दाम में बेच कर अपने आइटम की कीमत निकाल लेते हैं।

Olx पर काफी ऐसे लोग अपनी अपने आइटम से रिलेटेड सर्च करते हैं Olx में आपको कस्टमर चैटिंग अर्थात आप खरीदने वाले व्यक्ति से चैटिंग पर बात करके अपने आइटम के बारे में अच्छी खासी जानकारी दे सकते हैं और उसे अच्छी तरह सेटिस्फाई भी कर सकते हैं।

Olx को यदि सरल भाषा में जाने तो यह 1 Second Hand online item’s को खरीदने और बेचने का प्लेटफार्म है जहां पर आप फर्नीचर,कपड़े, शूज, मोबाइल, बाइक्स, कार और भी अन्य प्रकार के आइटम्स खरीदे और बेच सकते हैं। इसके अलावा अपने बिल्डिंग को किराए पर देना आदि भी Olx की मदद से कर सकते हैं।

Read More : बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए

Olx App डाउनलोड कैसे करें

Olx एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है Olx को डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल में Google play store को open करके वहां पर और Olx सर्च करना है उसके बाद आपके सामने ओ Olx एप्लीकेशन दिखाई देगा उस पर आप क्लिक करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर ले।

Olx पर अकाउंट कैसे बनाएं

Olx पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है लेकिन काफी ऐसे व्यक्ति हैं जिनको अकाउंट बनाने से लेकर कुछ प्रॉब्लम हो सकती है। इसलिए इस लेख में हमने बहुत ही आसान तरीके बताएं हैं जिसकी मदद से आप उन steps को Follow करके Olx पर अकाउंट बना सकते हैं।

Read More : गूगल से पैसे कैसे कमाए

Step:1 सबसे पहले Olx app को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके ओपन करें।
Step:2 उसके बाद आपके सामने दो option दिखाई देंगे continue with phone और continue with Google इन दोनों में से आप continue with phone पर क्लिक करें।
Step:3 उसके बाद आपके सामने एक Desboard दिखाई देगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर पूछा जाएगा अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें।
Step:4 उसके बाद Olx की तरफ से आपके मोबाइल फोन पर एक OTP आएगा उसे आप Olx पर वेरीफाई करें
कई बार ओ एल एक्स OTP को ऑटोमेटेकली Fatch कर लेता है।
Step:5 उसके बाद आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आपको find my location करना होगा अर्थात अपने लोकेशन का चुनाव करें आप find my location पर क्लिक करें।
Step:6 इतना करने के बाद आपके सामने Olx का home page दिखाई देगा उसके बाद आप प्रोफाइल के ऑप्शन पर जाकर अपनी प्रोफाइल कंप्लीट कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप बड़े ही आसानी के साथ Olx पर अपना अकाउंट बना सकते हैं

अभी तक हमने जाना कि Olx kya hota hai, ओएलएक्स ऐप डाउनलोड कैसे करें Olx पर अकाउंट कैसे बनाएं अब हम बात करते हैं Olx से पैसे कैसे कमाए

OLX Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय अधिकतर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या तो earning करने के लिए बने हैं या फिर earning करवाने के लिए, लेकिन इस एप्लीकेशन में दोनों ही कार्य किए जाते हैं इससे आप earning भी कर सकते हैं और earning भी करवा सकते हैं।

आइए जानते हैं कैसे अब हम बात करने वाले हैं कि उल्लेख से किस प्रकार से पैसे कमाए जाते हैं आइए जानते हैं उन तरीकों के माध्यम से जिनकी मदद से आप ऑनलाइन Olx पर अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं।

Olx पर अपना सामान बेचकर पैसे कमाए

आज के समय में घर परिवार में काफी ऐसी वस्तुएं है जिनका इस्तेमाल नहीं किया जाता या फिर आप उस चीज को बेचना चाहते हैं तो उसके लिए Olx सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है Olx की मदद से आप अपने second hand item’s को बड़े ही आसानी के साथ बेचकर पैसे कमा सकते हैं ।

Olx पर सामान बेचने के लिए आपको अपने आइटम को ओएलएक्स पर लिस्ट करना होता है लिस्ट करने के लिए आपके पास उस आइटम की अच्छी क्वालिटी फोटो उसके बारे में इंफॉर्मेशन देना काफी आवश्यक है जब आप उस प्रोडक्ट को Olx पर लिस्ट करते हैं।

और जब कोई विजिटर आपके इस प्रोडक्ट को देखता है और उसे वह प्रोडक्ट अच्छा लगता है तो वह आपसे चैटिंग करके या फिर कॉल के माध्यम से Olx की मदद से उस प्रोडक्ट को खरीद पाता है जिससे आपको पैसे मिलते हैं इसी प्रकार से आप अपनी वस्तुएं का आप उपयोग नहीं कर रहे हैं या फिर आप उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आप Olx पर बेच कर उनके बदले पैसे कमा सकते हैं।

यहां पर बैठने के लिए आपको किसी दूसरे स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं होती है इसे आप घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से इस काम को करके पैसे कमा सकते हैं।

Olx पर अपनी सर्विस बेचकर पैसे कमाए

यदि मान लीजिए आपने किसी प्रकार की कोई सर्विस प्रदान करवा रहे हैं जैसे video editing यदि आप वीडियो एडिटिंग के बारे में अच्छी खासी जानकारी है और आप वीडियो एडिटिंग एडिटिंग से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो ओलेक्स आपके लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म हो सकता है।

क्योंकि Olx 1 ads चलाने वाली वेबसाइट की तरह कार्य करता है Olx पर काफी ऐसे लोग होते हैं जो उस सर्विस को पाना चाहते हैं उसके लिए आप यदि अपनी सर्विस से रिलेटेड कोई ओएलएक्स पर पोस्ट करते हैं।

जब कोई विजिटर आपकी सर्विस को देखता है और उसे वह सर्विस पाना चाहता है तो वह आपसे कांटेक्ट करके वह सर्विस ले सकता है और बदले में आपको पैसे दे सकता है इसके अलावा यदि आप रिपेयरिंग लाइट फिटिंग या फिर अन्य प्रकार की कोई जानकारी रखते हैं तो आप इनकी मदद से अच्छा खासा काम लेकर पैसे कमा सकते हैं।

अपना वाहन किराए पर देकर पैसे कमाए

यदि आपके पास अपनी जरूरत से ज्यादा वहान है तो आप उन्हें किराए पर देकर किसी दूसरों की जरूरत पूरा करके उसे पैसे कमा सकते हैं कई बार ऐसे व्यक्ति निकलकर सामने आते हैं जिनको इस प्रकार की सर्विस चाहिए होती है।

उसके लिए वह एक स्थान से दूसरे स्थान जाता है परंतु उसे किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिलती है यदि आप उन व्यक्तियों की help करना चाहते हैं और साथी पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास Olx सबसे अच्छा प्लेटफार्म है।

यदि आप अपनी service को Olx के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं और जब किसी कस्टमर को उस सर्विस की आवश्यकता होती है तो आप उसे सर्विस प्रदान करवा कर अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं।

मकान किराए पर देकर OLX से पैसे कमाए

यदि आपके पास किसी भी प्रकार का कोई अपार्टमेंट, होटल, कमरा, गेस्ट हाउस या फिर साधारण कमरा जो आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उन्हें आप जरूरतमंद लोगों को किराए पर देकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में अधिकतर लोग कमाई और पढ़ाई के लिए शहरों में जाना पसंद करते हैं उनके पास रहने के लिए अपना घर नहीं होता है उसके लिए वह जगह जगह पर रहने के लिए होटल कमरा गेस्ट हाउस आदि सर्च करता है।

यदि आप उन लोगों की हेल्प करते हैं और उन्हें अपना मकान किराए पर देते हैं तो आप उनसे अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं यदि आप किसी शहर में रहते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा बिजनेस भी बन सकता है आज के समय में काफी ऐसे लोग हैं जो नई नई बिल्डिंग तैयार करके उन्हें Rent पर देकर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।

यदि आप भी इसी प्रकार से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो Olx आपके लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म हो सकता है इस पर आप अपनी सर्विस कुछ पोस्ट डालें जब भी कोई आपके पोस्ट को देखता है और उसे उस प्रकार की सर्विस की आवश्यकता होती है तो वह आप से कांटेक्ट करके सर्विस प्राप्त कर सकता है इस प्रकार से आप बड़े आसानी के साथ पैसे कमा सकते हैं।

Olx से job पाकर पैसे कमाए

आज के समय में काफी लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर सर्च करते रहते हैं परंतु उन्हें एक सही कंपनी नहीं मिल पाती है जो उसे प्रॉपर अच्छी सी जॉब दे सके और अच्छी सैलरी प्रदान कर सकें।

यदि आप भी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए Olx सबसे अच्छा प्लेटफार्म हो सकता है Olx पर काफी ऐसी कंपनियां हैं जो अपने ads चलाती है यदि आप उन कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो निश्चित रूप से आपको जॉब मिलती है जहां पर आप पार्ट टाइम या फिर फुल टाइम कर के भी पैसे कमा सकते हैं।

जब आप उस कंपनी में अप्लाई करते हैं तो आपको वहां से interview के लिए कहा जाता है आप उस कंपनी में जाकर इंटरव्यू करके अपनी सैलरी फिक्स कर सकते हैं इसके अलावा काफी ऐसी कंपनी है जो वर्क फ्रॉम होम देना पसंद करती है।

यदि आप और को होम करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा प्लेटफॉर्म है इस पर आप पर फ्रॉम होम जॉब्स तलाश करके अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं।

olx se paise kaise kamaye

Olx पर ध्यान रखने योग्य बातें

सबसे पहले आप जिस भी मोबाइल नंबर से अपना Olx पर अकाउंट बना रहे हैं वह active होना चाहिए क्योंकि जब आप अकाउंट बनाते हैं तो उस समय आपके पास verify के लिए OTP मिलता है।

Olx पर अकाउंट बनाते समय अपने मोबाइल फोन की लोकेशन ऑन रखें ताकि आपके आसपास की लोकेशन आसानी से Fatch कर सके।

Olx पर आप किसी प्रकार की ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छी खासी जानकारी रखें ताकि आपको ही नकली प्रोडक्ट ना खरीद पाए।

जब आपको किसी प्रकार का कोई प्रोडक्ट पसंद आता है तो उसे आप fixed रेट में ना खरीद कर उसे मैसेज यह चैटिंग के माध्यम से अपनी प्राइस कम कर सकते हैं।

यदि Olx पर आप किसी प्रकार का कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उसके साथ उसकी बिल यार रसीद जरूर प्राप्त करें ताकि आपको भविष्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना उठानी पड़े।

Olx किस काम में आता है

अधिकतर लोगों को पता नहीं होता है कि ओएलएक्स क्या है ऐसा कि हमने ऊपर इस बारे में चर्चा की है जानकारी के लिए यहां भी हम बता दें कि Olx 1 Second hand प्रोडक्ट बेचने और खरीदने का प्लेटफार्म है जहां पर आप बड़े ही आसानी के साथ अपने सेकंड हैंड प्रोडक्ट बेच सकते हैं और खरीद सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

इस लेख में हमने जाना की Olx kya, Olx Se Paise kaise kamaye पैसे कमाने की यह 5 तरीके हैं तीन की मदद से आप बड़ी आसानी से ओएलएक्स पर पैसे कमा सकते हैं। यदि लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इस प्रकार की जानकारी मिल सके और वह भी से अच्छे खासे पैसे कमा सकें

Leave a Comment